रायबरेली। 177-विधानसभा बछरावां में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन रामलीला मेला मैदान, महराजगंज में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हर्षिता माथुर, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने की, जबकि डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सुपरवाइजरों एवं बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 18–19 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं को भी सम्मान प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रस्तुतियां दी गईं। कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर मानव श्रृंखला के माध्यम से भारत का नक्शा भी बनाया गया, जिसमें करीब 1000 लोगों ने भाग लिया। साथ ही, मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आमजन को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
इसी क्रम में जनपद की सभी तहसीलों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता शपथ दिलाई गई और आगामी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चन्द्रा, उप जिलाधिकारी महराजगंज गौतम सिंह सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


















