बृजमनगंज, महराजगंज। चंद्रा चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल, फुलमनहा बृजमनगंज में बसंत पंचमी पर्व एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह एवं उप प्रधानाचार्य बेचन यादव द्वारा मां सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई, जिससे विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण में परिवर्तित हो गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि प्रताप सिंह ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां सरस्वती की आराधना से बुद्धि, विवेक और सकारात्मक सोच का विकास होता है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य बेचन यादव, कार्यालय प्रभारी कुलदीप कुमार, शिक्षक जनार्दन भारद्वाज, शैलेष पाण्डेय, संजय कुमार, शिक्षिकाएं पूजा पाण्डेय, शिवानी शर्मा, संतृप्ति जायसवाल, रुफिया खातून, जूली गौड़, आस्मिन खातून, सोनिया शर्मा सहित अभिभावक जगदीश, कृपा नाथ, भरथरी, अनीता और भोला उपस्थित रहे।


















