शकील अहमद
बंथरा (लखनऊ)। अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि के स्थापना दिवस के अवसर पर सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बंथरा में गुरुवार को भव्य तहरी भंडारे का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कानपुर हाईवे स्थित होंडा शोरूम के पास बंथरा व्यापार मंडल के महामंत्री पिंटू तिवारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान श्रीरामचंद्र और बजरंगबली की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात भंडारे में तहरी, रायता और मिष्ठान का प्रसाद वितरित किया गया, जिसे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ राहगीरों ने भी श्रद्धा और उत्साह के साथ ग्रहण किया।
इस अवसर पर संरक्षक सुनील कुमार तिवारी, बंथरा व्यापार मंडल महामंत्री पिंटू तिवारी, सभासद सौरव गुप्ता, विनीत यादव (अमरपुर), आशु उर्फ विवेक तिवारी, आशीष शर्मा, सोनू, कुलदीप गुप्ता, उमेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ, जिसमें क्षेत्रवासियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।


















