रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने गुरुवार को विकासखंड अमावां में आयोजित पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने जिला पंचायत की ₹500.70 लाख की लागत से निर्मित एवं प्रस्तावित 38 परियोजनाओं/सम्पर्क मार्गों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान 10 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान द्वारों का भी शिलान्यास किया गया।
मंत्री ने ब्लॉक परिसर स्थित शहीद स्मारक में वीर स्वतंत्रता सेनानियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से उनके-अपने क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों के सुझाव भी मांगे, ताकि उन्हें एमएलसी निधि, जिला पंचायत निधि एवं शासन स्तर से पूरा कराया जा सके। सम्मेलन के दौरान जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनके क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं का विवरण लिया गया तथा उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम के पश्चात आयोजित प्रेस वार्ता में मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किए गए विकसित भारत–रोज़गार व आजीविका गारंटी मिशन–ग्रामीण (वीबी-जी राम जी) अधिनियम का उल्लेख करते हुए कहा कि यह योजना ग्रामीण भारत को आर्थिक मजबूती, सम्मानजनक रोजगार और पारदर्शी शासन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने कहा कि यह मिशन ग्रामीण सशक्तिकरण और गरीब कल्याण के क्षेत्र में एक नया अध्याय स्थापित करेगा।


















