बृजमनगंज (महराजगंज)। आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज स्थित वार्ड नंबर 6 आजाद नगर में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की परियोजना का भूमि पूजन किया गया। नगर अध्यक्ष राकेश जयसवाल द्वारा विधिवत रूप से इस कार्य का शुभारंभ किया गया।
नगर अध्यक्ष ने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 38 लाख रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जाएंगी, जिससे पथ क्षेत्र रात्रिकालीन रोशनी से जगमग रहेगा और आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि यह योजना क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय निवासियों को प्रत्यक्ष लाभ होगा। परियोजना के तहत ललित इंटरप्राइजेज द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बृजमनगंज से बसहवा तक कुल 48 खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कन्हैया कन्नौजीया, झीनक विश्वकर्मा, सभासद धर्मेंद्र चौरसिया, मनीष शुक्ला, झीनक चौधरी सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।


















