रायबरेली। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एडीआर सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण अनुपम शौर्य, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश अनुपम शौर्य ने उपस्थित अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, जो हमें स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर देता है। उन्होंने कहा कि यह दिन देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था, संविधान और राष्ट्रीय मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश देता है।
कार्यक्रम में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अमोद कंठ, चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल राजकुमार सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउंसिल जय सिंह यादव, असिस्टेंट लीगल एड डिफेन्स काउंसिल योगेश चन्द्र, स्थायी लोक अदालत की सदस्य प्रीति पाण्डेय, मध्यस्थ अधिवक्ता श्रवण कुमार, शिव नारायण मौर्या, पैनल अधिवक्ता विनोद कुमार, सुनील कुमार सिंह, रामबाबू मौर्य, आशीष श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, मीना कुमारी, अनुराग सिंह सहित बड़ी संख्या में पैनल अधिवक्ता, पराविधिक स्वयंसेवक एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा स्थायी लोक अदालत के कर्मचारी उपस्थित रहे।


















