बृजमनगंज, महराजगंज। दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर बृजमनगंज पुलिस ने मंगलवार रात क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बाजारों और धार्मिक स्थलों पर पुलिस ने कड़ी जांच की।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत लेहरा मंदिर, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन सहित अन्य अति संवेदनशील स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से यह चेकिंग की गई है।
सशस्त्र पिकेट और सतर्कता बढ़ाई गई
पुलिस ने जगह-जगह सशस्त्र पिकेट तैनात किए और आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा बिना कारण घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अभियान में शामिल पुलिस टीम
इस दौरान उपनिरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, गजेंद्र प्रताप सिंह, आलोक कुमार, अर्चना यादव, प्रिया वर्मा और लेहड़ा मंदिर चौकी प्रभारी निरंजन राय सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे। पूरे अभियान के दौरान पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी और सतर्कता के साथ डटे रहे।
