बृजमनगंज, महराजगंज। नगर पंचायत क्षेत्र में अंडरपास और पुल निर्माण की दिशा में प्रमुख पहल करते हुए रेल विभाग की टीम ने गुरुवार को संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल के आग्रह और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के निर्देश पर किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि हाल ही में मंत्री पंकज चौधरी से हुई मुलाकात के दौरान सुखरामपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जाने वाली सड़क पर अंडरपास निर्माण तथा शेषपुर दक्षिण में अंडरपास प्रस्तावित किए गए थे। क्षेत्र की ट्रैफिक समस्याओं और आम जनता की परेशानियों को देखते हुए मंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और रेल विभाग को तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में रेल विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि कुमार रने ने दोनों स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मार्ग, यातायात दबाव, आसपास की भू-आकृति सहित तकनीकी बिंदुओं का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी जाएगी। शासन से स्वीकृति मिलते ही परियोजना पर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने मंत्री पंकज चौधरी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “अंडरपास बनने से क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिलेगी। विशेषकर सुखरामपुर से सीएचसी जाने वाले मरीजों, स्कूली बच्चों और आम यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन का फायदा मिलेगा।”


















