रायबरेली। जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-01 की टीम ने तहसील सदर के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विवियापुर और अहियारायपुर में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया।
दबिश के दौरान टीम ने 70 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, जबकि लगभग 350 किलोग्राम महुआ लहन को मौके पर नष्ट कराया गया। अवैध शराब निर्माण के अड्डों और संदिग्ध घरों पर की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।
आबकारी टीम ने मौके पर कुल 03 अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज किए हैं। अधिकारियों के अनुसार, जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयाँ निरंतर जारी रहेंगी।
आबकारी विभाग का मानना है कि अभियान के चलते अवैध शराब माफियाओं की कमर टूट रही है, और आने वाले दिनों में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी।


















