रायबरेली। रायबरेली–सेमरी हाईवे पर पूरे चौधराइन गांव के पास रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें सात लोग घायल हो गए। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि तीन को उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लाऊखेड़ा मजरे खीरों निवासी अंजनी पुत्र रामगरीब, शिवनाथा पुत्री रामनाथ और आरोही पुत्री प्रेमशंकर एक बाइक पर सवार होकर गुरबक्शगंज क्षेत्र के गोझरी गांव से वापस घर लौट रहे थे। पूरे चौधराइन गांव के पास उनकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।
दूसरी बाइक पर संजय पुत्र हृदयनाथ, रूबी पुत्री प्रकाश, रोहित पुत्र प्रकाश (निवासी पृथ्वी खेड़ा मजरे शिवपुरी) और मोहित (निवासी तेवरियापुर, बिहार थाना क्षेत्र, उन्नाव) सवार थे। टक्कर में दोनों बाइकों पर बैठे सभी सात लोग घायल हो गए।
घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से शिवनाथा, रूबी और रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल अंजनी, आरोही, संजय और मोहित को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चारों का इलाज जारी है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।


















