रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के खिलाफ सतत विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक क्षेत्र-3 एवं चौकी प्रभारी गंगागंज गिगासो की संयुक्त टीम ने तहसील लालगंज के ग्राम गोबरे का पूरवा एवं बैरुआ में छापेमारी की।
150 किलो लहन नष्ट, दो अभियोग दर्ज
कार्रवाई के दौरान टीम ने 32 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, लगभग 150 किलो लहन (शराब बनाने का मिश्रण) मौके पर नष्ट किया। आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए। अधिकारियों ने अवैध शराब तैयार करने में प्रयुक्त उपकरणों एवं सामग्री को भी नष्ट कराया।
आगे भी जारी रहेगी सख्त कार्रवाई
जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए अभियान और अधिक तेज गति से जारी रहेगा। उन्होंने जनता से भी अपील की कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना तात्कालिक रूप से पुलिस या आबकारी विभाग को दें।


















