रायबरेली। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सतर्क मोड में है। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह ने नगरपालिका क्षेत्र में संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान बस स्टेशन, अस्पताल चौराहा, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर संचालित रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी निराश्रित या जरूरतमंद व्यक्ति को ठंड में किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में 24 घंटे गर्म बिस्तर, साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाएँ सुचारू रूप से उपलब्ध कराई जाएँ।
कर्मियों को निर्देशित किया गया कि रैन बसेरों में रह रहे व्यक्तियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो। उन्होंने यह भी कहा कि सभी व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए ताकि ठंड के मौसम में किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रहे।
जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी रैन बसेरों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।


















