- मुंशीगंज स्मारक स्थल पर दीपदान, सांस्कृतिक आयोजन व शहीद परिवारों के सम्मान के निर्देश
रायबरेली। जनपद में शहीद दिवस के भव्य एवं सुव्यवस्थित आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ द्वारा 07 जनवरी से 14 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले शहीद दिवस कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में बताया गया कि प्रतिवर्ष की भांति मुंशीगंज स्थित शहीद स्मारक स्थल पर 06 जनवरी 2026 की पूर्व संध्या को दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जबकि 07 जनवरी 2026 को मुख्य शहीद दिवस कार्यक्रम संपन्न होगा।
बच्चों की सहभागिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर जोर
अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शहीद दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाए और इनमें स्कूली बच्चों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए, ताकि वे जनपद के शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से परिचित हो सकें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शहीद परिवारों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाए।
सुरक्षा, स्वच्छता और चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश
एडीएम ने विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि 07 जनवरी से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। स्मारक स्थल पर स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और सजावट सुनिश्चित की जाए।
दीपदान कार्यक्रम के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचाव हेतु नदी किनारे बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही चिकित्सा विभाग को शहीद दिवस के दिन स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने यह भी कहा कि शहीद दिवस कार्यक्रम को सुरक्षित, गरिमामय और अनुशासित वातावरण में संपन्न कराया जाए, ताकि शहीदों के बलिदान के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, उप जिलाधिकारी सचिन यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


















