- कैदियों की समस्याएं सुनीं, भोजन, स्वच्छता व चिकित्सा व्यवस्था पर दिए निर्देश
रायबरेली। जनपद में कारागार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से जिला जज अमित पाल सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने जिला कारागार रायबरेली का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कारागार की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया और बंदियों की समस्याएं भी सुनीं।
अधिकारियों ने सभी बैरकों का निरीक्षण करते हुए पाकशाला में बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डिप्टी जेलर को निर्देश दिए कि कारागार की सभी व्यवस्थाएं जेल मैनुअल के अनुरूप सुनिश्चित की जाएं।
चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष जोर
निरीक्षण टीम ने कारागार में निरुद्ध बीमार बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था को भी प्राथमिकता से दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने कहा कि बंदी गृह में रह रहे प्रत्येक कैदी को नियमानुसार समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि कारागार में अनुशासन, स्वच्छता और मानवोचित व्यवहार सुनिश्चित किया जाए, ताकि बंदियों को सुरक्षित एवं गरिमामय वातावरण मिल सके।


















