सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। रमानाथ उमाशंकर इंटर कॉलेज, फुलमनहा के खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय धनेश कुमार श्रीवास्तव राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत शनिवार को स्टार इलेवन स्पोर्टिंग क्लब महराजगंज और केजीएन स्पोर्टिंग क्लब फुलमनहा के बीच मुकाबला खेला गया।
कड़े संघर्ष वाले इस मैच में स्टार इलेवन स्पोर्टिंग क्लब महराजगंज ने 1-0 से जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। पहले हाफ में महराजगंज की टीम ने आक्रामक रुख अपनाते हुए फुलमनहा पर दबाव बनाए रखा, हालांकि दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो सकीं और मध्यांतर तक स्कोर 0-0 रहा।
दूसरे हाफ में खेल की गति तेज हो गई। दूसरे हाफ के 15वें मिनट में महराजगंज के खिलाड़ी अभय ने शानदार गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। यह गोल मैच का निर्णायक क्षण साबित हुआ और अंत तक स्कोर 1-0 बना रहा।
मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका रहमतुल्ला ने निभाई, जबकि सहायक रेफरी मोहम्मद अयूब और इकबाल अहमद रहे। प्रतियोगिता का संचालन शहबान अली द्वारा किया गया।
मैच देखने के लिए मैदान में बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व प्रधान अमित पासवान, समाजसेवी लक्की, हजरत अली, डॉ. चंद्रा, कुलदीप यादव, अभय पासवान, महेंद्र प्रसाद, सोनू यादव सहित अनेक खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।


















