खीरों, रायबरेली। क्षेत्र के बेहटा सातनपुर गांव के प्रधान की लंबी बीमारी के बाद मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद कार्यवाहक ग्राम प्रधान चुने जाने की प्रक्रिया की घोषणा की गई। एडीओ पंचायत के मौजूदगी में आयोजित हुई वार्ड सदस्यों के खुली बैठक में चुनाव हुआ। खुली बैठक में गांव के कई वार्ड सदस्यों ने आशीष तिवारी को प्रधान पद का कार्यभार सौंपने का प्रस्ताव रखा।

जिसका समर्थन ग्रामसभा के सभी सदस्यों ने किया। खुली बैठक ग्रामसभा के मिनी सचिवालय में एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी, पंचायत मित्र व पंचायत सहायिका की उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में ग्राम सभा के वार्ड की सदस्य केकती, सदेवी, परमिला, पार्वती, निशा, सुंदर यादव, केशकली, राजकुमारी व गंगाचरण, पुष्पराज, रामकिशुन, देवराज, पंकज, आकाश, लक्ष्मीशंकर, अजीत, शिखर, मोनू आदि ग्रामवासी मौजूद रहे।


















