रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना के पात्र लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान 25 नवंबर से 25 दिसंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में संचालित होगा।
नोडल अधिकारी आयुष्मान डॉ. अशोक कुमार रावत ने बताया कि रायबरेली जिले के लिए 5,88,382 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अभियान की निगरानी जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी करेंगे, जो प्रतिदिन प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित कर विभागीय समन्वय सुनिश्चित करेंगे।
ब्लॉक स्तर पर बीडीओ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक, जबकि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधान को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों जिला चिकित्सालय (पुरुष व महिला), सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पंचायत भवन व कोटेदार की दुकान पर आशा, एएनएम, सीएचओ, आयुष्मान मित्र और पंचायत सहायकों की मदद से कैंप लगाए जाएंगे और लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
डॉ. अशोक रावत के अनुसार जनपद अब तक 62% आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदेश में 17वें स्थान पर है। मुख्य सचिव के निर्देशों के तहत शेष लाभार्थियों, विशेषकर 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए कैंप के अतिरिक्त डोर-टू-डोर वेरिफिकेशन अभियान भी चलाया जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि निर्धारित अवधि में जिले के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा।


















