रायबरेली। थाना खीरों क्षेत्र के निहस्था कॉलोनी के पास रायबरेली–कानपुर हाईवे पर देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उल्टी दिशा में बाइक से जा रहे युवक की सामने से आ रही वैगन–आर कार से जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कार सवार लोग उसे तत्काल लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिजन बेसुध होकर रोने-बिलखने लगे।
मथुरा खेड़ा मजरे खीरों निवासी शिवम (21) पुत्र कालीचरन बाइक से कहीं जा रहा था। निहस्था कॉलोनी के पास हाईवे पर गलत दिशा में चलते समय उसकी बाइक सामने से आ रही वैगन–आर कार से टकरा गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि शिवम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।
कार सवार लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन जीवन नहीं बच सका। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। घटना में अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घर पर हादसे की खबर पहुंचते ही मातम छा गया। मृतक की मां मंजू, बहन काजल और भाई सत्यम व साहिल का रो-रोकर बुरा हाल है।


















