राहुल कुमार
भदोखर, रायबरेली। रायबरेली–जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग NH-31 पर सोमवार को गोसाई का पुरवा (थाना भदोखर क्षेत्र) के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार इको वैन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद इको वैन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
मृतकों में एक की पहचान अमित मिश्रा निवासी लालगंज अझारा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार वे एम्स रायबरेली से दवा कराकर अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ बैठे दूसरे युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, जिसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा कराई जा रही है।
दोनों व्यक्ति होंडा शाइन मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही इको वैन (UP33 C 9172) अनियंत्रित होकर बाइक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर भदोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इको वैन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


















