रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी जायपाल वर्मा के नेतृत्व में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 एवं बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत बालिका विद्या मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकारों, सरकारी योजनाओं तथा बाल संरक्षण कानूनों के प्रति संवेदनशील बनाना रहा।
जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह ने छात्राओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, 2006 के बारे में जानकारी दी। साथ ही गुड टच और बैड टच की अवधारणा को सरल भाषा में समझाकर बालिकाओं को स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित प्रमुख टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1098 (चाइल्डलाइन), 1090 (वुमेन पावरलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन) और 1076 (सीएम हेल्पलाइन) के उपयोग और महत्व की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की।
जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी ने सरकार की प्रमुख योजनाओं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, निराश्रित विधवा पेंशन योजना की जानकारी देते हुए बालिकाओं को इनके लाभ और पात्रता के बारे में बताया। इसके अलावा घरेलू हिंसा, लैंगिक समानता, दहेज प्रतिषेध तथा बाल विवाह रोकथाम पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय स्टाफ ने बाल विवाह को जड़ से समाप्त करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य तारकेश्वर सिंह, अध्यापिका पूर्णिमा, अंजू त्रिपाठी, आदित्य मिश्र सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ और छात्राएं उपस्थित रहीं।


















