रायबरेली। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत जिले में संरक्षित खेती को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। विकासखंड बछरावां के ग्राम सुदौली में किसान नृपेंद्र प्रताप राज सिंह द्वारा 2000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित पाली हाउस का सत्यापन उपनिदेशक उद्यान, लखनऊ मंडल की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया। आधुनिक तकनीक से तैयार इस पाली हाउस में उच्च गुणवत्ता वाली सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है।
पाली हाउस निर्माण पर कुल 21.60 लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें योजना प्रावधान के अनुसार 50 प्रतिशत यानी 10.80 लाख रुपये का अनुदान देय होगा। वर्तमान में इस पॉलिहाउस में टमाटर की उन्नत गुणवत्ता वाली फसल विकसित की जा रही है। जिले के उद्यान अधिकारी जय राम वर्मा के अनुसार इस तकनीक आधारित खेती से उत्पादन में वृद्धि के साथ किसानों की आय में भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी होगी।
सत्यापन के दौरान समिति के साथ सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक, जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली, प्रभारी विकासखंड, योजना प्रभारी तथा लाभार्थी किसान नृपेंद्र प्रताप राज सिंह मौजूद रहे। उद्यान विभाग का मानना है कि संरक्षित खेती से जनपद में बागवानी उत्पादों की गुणवत्ता और उत्पादकता दोनों में सुधार होगा, जिससे किसानों को बाजार में बेहतर मूल्य प्राप्त होगा और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा।


















