रायबरेली। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) 2025–26 की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चल रहे पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा EFs फॉर्म्स के डिजिटाइजेशन सहित समस्त गतिविधियों की नियमित समीक्षा की जा रही है, इसलिए जनपद के तहत आने वाले छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सभी लंबित कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करना आवश्यक है।
11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र संकलित करने के निर्देश
डीएम ने बीएलओ द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण की स्थिति, मतदाताओं से संपर्क की प्रगति व मोबाइल ऐप के माध्यम से की जा रही मार्किंग तथा SIR कार्यक्रम से जुड़ी समस्त गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर मतदाता तक गणना प्रपत्र समयबद्ध रूप से पहुंचें और 11 दिसंबर 2025 से पहले सभी प्रपत्र संकलित कर लिए जाएं।
लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत संवेदनशील हैं और इनमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता स्वीकार नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यों को समयबद्धता और पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (प्रशासन) सिद्धार्थ, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा, तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


















