सह संपादक एसके सोनी निष्पक्ष दर्पण राष्ट्रीय मासिक पत्रिका/न्यूज पोर्टल
रायबरेली। कल गणतंत्र दिवस है, जनपद भर के सरकारी संस्थान सहित होटल, मॉल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों ओर खुशी का माहौल के साथ हर जगह से देश भक्ति के गीत गूंजेंगे। किसी तरह की संदिग्ध बाहरी गतिविधियां माहौल को न बिगाड़े इसके लिए पुलिस की चप्पे चप्पे पर निगरानी रहेगी।
एसपी डॉ यशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने चप्पे चप्पे पर की चेकिंग
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कोतवाली नगर व हरचंदपुर क्षेत्रांतर्गत पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग की गयी।
इस दौरान रेलवे स्टेशन, प्रमुख मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं होटलों की गहनता से चेकिंग की गई। भ्रमण के दौरान आमजनमानस से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।
सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरतने, लगातार निगरानी रखने तथा त्यौहार के दौरान शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एएसपी सहित सीओ की टीम जगह जगह चेकिंग में रही मुस्तैद
इसी क्रम में सुरक्षा एवं चेकिंग अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी नगर श्री अरूण कुमार नौहवार द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत पैदल गश्त एवं सघन चेकिंग की गयी। रायबरेली पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी एवं गश्त के माध्यम से जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी कदम उठाए गए। वही सभी को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
जिले के सभी सीओ थानाध्यक्षों को कस्बा गांव में सतर्कता के साथ मुस्तैद रहने के निर्देश
जनपद के सभी क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्कल में पड़नें वालें थानों के पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, प्रमुख मार्गों, बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों एवं होटलों की लगातार चेकिंग की गई। वही चप्पे चप्पे पर निगरानी रखने के निर्देश दिए है, जनपद भर में पुलिस पैदल मार्च करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में भी चेकिंग की और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या माहौल बिगाड़ने वालों पर तुरंत पुलिस को सूचित करने को कहा है।



















