रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के खजुरिया बांध मोड़ के पास गुरुवार शाम हुए सड़क हादसे में घायल साइकिल सवार की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना उस समय हुई जब बरौडी हिंदूखेड़ा निवासी 60 वर्षीय राम भरोसे पुत्र स्वर्गीय शिवराम अपनी साइकिल से कलुआ खेड़ा बाजार से घर लौट रहे थे।
इसी दौरान उन्नाव जिले के मौरावा थाना क्षेत्र के बठुवा शाहपुर निवासी 20 वर्षीय दुर्गेश पुत्र श्यामलाल अपनी बाइक से हरिपुर मिर्दहा गाँव में आयोजित शादी समारोह से वापस जा रहा था। उसकी बाइक ने तेज रफ्तार में राम भरोसे की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और साइकिल सवार दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से चोटिल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया गया। वहाँ डॉ. प्रजेश ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन राम भरोसे की हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक के दो पुत्र और चार पुत्रियाँ हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया, वहीं माँ रताना का रो-रोकर बुरा हाल है। बाइक सवार दुर्गेश का इलाज फिलहाल सीएचसी में चल रहा है।
प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है एवं पूरी घटना की जाँच की जा रही है।


















