रायबरेली। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2025-2026 के तहत एसआईआर डिजिटाइजेशन कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार मतदाता सूची का डिजिटाइजेशन कार्य समयबद्ध रूप से और शत-प्रतिशत शुद्धता के साथ पूरा किया जाना आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची एक अत्यंत संवेदनशील दस्तावेज है, इसलिए इसमें अंकित प्रत्येक प्रविष्टि का सत्यापन बिल्कुल सही होना चाहिए।
बैठक में नामांकन, विलोपन, स्थानांतरण एवं सुधार संबंधी प्रपत्रों की वर्तमान स्थिति से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील की कि सभी दल अपने बूथ-लेवल एजेंटों के माध्यम से पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाने तथा त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली तैयार कराने में प्रशासन का सहयोग सुनिश्चित करें।
इस मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम (प्रशासन) सिद्धार्थ, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी फिरोज सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


















