सरोजनीनगर, लखनऊ। सामाजिक सेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाले समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्रा ‘फन्टन’ ने अपने जन्मदिन को गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सेवा के साथ मनाया।

जन्मदिन के अवसर पर ग्रामसभा खसरवारा में आयोजित शॉल वितरण कार्यक्रम में उन्होंने 110 वंचित परिवारों के वरिष्ठजनों, माताओं और बहनों को शॉल वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान क्षेत्र की महिलाओं और युवाओं की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली।
कार्यक्रम में ग्राम संगठन अध्यक्ष संगीता, रीना, राजरानी, खुशबू, लज्जावती, गुड़िया, रेखा, उर्मिला, ममता, सीमा, बुधाना, गीता, लक्ष्मी, मालती और सुनीता ने सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं युवा साथियों में सोनू रावत, सुनील रावत, शिवम रावत, नीरज गौतम, सोमेंद्र रावत और विनय अवस्थी मौजूद रहे।
शॉल वितरण के बाद संजीव मिश्रा अपने सहयोगी सोनू रावत और महिला टीम सदस्य पूनम रावत के आवास पहुँचे, जहाँ आमंत्रण पर उन्होंने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान महिला संगठन अध्यक्ष संगीता सहित युवा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
अपने विचार व्यक्त करते हुए संजीव मिश्रा ने कहा,
“मातृशक्ति और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद ही समाजसेवा का सबसे बड़ा आधार है। आप सभी का स्नेह ही हमें आगे अच्छे कार्य करने की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस नेक पहल की सराहना की और संजीव मिश्रा के दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


















