रायबरेली। बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल (BMPS) लालगंज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रशासनिक सचिव सिद्धार्थ सिंह ने मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर किया।
सिद्धार्थ सिंह ने बच्चों के मॉडलों का अवलोकन किया और उनसे परियोजनाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा, “ये छोटे वैज्ञानिक ही भविष्य के महान वैज्ञानिक बनेंगे। बच्चों को अपनी आंतरिक प्रतिभा को पहचानकर आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की कि वे बच्चों की जिज्ञासा को समझते हुए उनका उत्साह बढ़ाएँ। विज्ञान अध्यापकों से उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि वे छात्रों की हर वैज्ञानिक शंका और जिज्ञासा का सही समाधान अवश्य करें।
विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, स्मार्ट सिटी, स्मार्ट गांव, एयर प्यूरीफायर, न्यूक्लियर रिएक्टर, हाइड्रोलिक सिस्टम आदि विषयों पर आकर्षक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रशांत दुबे, शिवम शुक्ला और अविनाश साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिषेक रंजन, अजय त्रिवेदी, बुधराज, मृत्युंजय सिंह, प्रदीप सिंह, अर्चना सिंह, प्रीति श्रीवास्तव, रविंद्र प्रताप सिंह सहित कक्षा 9–10 के सभी छात्र-छात्राएं और अध्यापक उपस्थित रहे।
यह जानकारी विद्यालय के पीआरओ यशबहादुर यादव द्वारा दी गई।


















