रायबरेली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की प्रक्रिया जारी है।
इसी क्रम में आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथियां 18 जनवरी 2026 (रविवार), 31 जनवरी 2026 (शनिवार) तथा 01 फरवरी 2026 (रविवार) निर्धारित की गई हैं।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के तहत 06 जनवरी 2026 को निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन के पश्चात् आयोग के निर्देशों के अनुपालन में आज 18 जनवरी 2026 (रविवार) को विशेष अभियान दिवस के रूप में दावे और आपत्तियां प्राप्त की गईं।
इस अभियान के अंतर्गत जनपद में सम्मिलित छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 177 बछरावां (अनुसूचित जाति), 179 हरचंदपुर, 180 रायबरेली, 181 सलोन (अनुसूचित जाति), 182 सरेनी एवं 183 ऊँचाहार के समस्त मतदेय स्थलों एवं बूथों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा उपस्थित रहकर मतदाताओं से दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गईं।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने विधानसभा क्षेत्र 180 सदर रायबरेली के अंतर्गत फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज एवं आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज में स्थापित बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल कुमार शर्मा तथा तहसीलदार सदर आकृति श्रीवास्तव भी उपस्थित रहीं।
जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं से अपील की गई है कि वे विशेष अभियान की निर्धारित तिथियों का लाभ उठाते हुए अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य जांच लें तथा नाम जोड़ने, संशोधन अथवा अपमार्जन से संबंधित आवश्यक दावे-आपत्तियां समय से प्रस्तुत करें, ताकि मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध और अद्यतन की जा सके।


















