शकील अहमद
लखनऊ (सरोजनीनगर)। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमौसी ओवरब्रिज और आसपास के इलाकों में लगने वाले लगातार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) कृष्णानगर रजनीश कुमार वर्मा एवं प्रभारी निरीक्षक सरोजनीनगर राजदेव राम प्रजापति की अध्यक्षता में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL), एचपीसीएल, बॉटलिंग संयंत्र अधिकारियों एवं ट्रांसपोर्टरों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। यह बैठक अमौसी कैंपस स्थित सभागार में हुई।
उद्देश्य: अमौसी रोड पर खड़े टैंकरों-ट्रकों से होने वाले जाम का समाधान
बैठक में बताया गया कि ओवरब्रिज और सड़कों के किनारे तेल टैंकरों और ट्रकों के खड़े रहने से यातायात में बाधा उत्पन्न हो रही है। इससे न केवल नागरिकों को परेशानी होती है, बल्कि सड़कों के क्षतिग्रस्त होने और दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ जाती है।
एसीपी रजनीश कुमार वर्मा ने अधिकारियों व ट्रांसपोर्टरों से अपील की कि सड़क किनारे अनावश्यक वाहन खड़े न किए जाएं, ताकि अमौसी क्षेत्र में सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।
पार्किंग स्थल के लिए वैकल्पिक जमीन का प्रस्ताव
गोष्ठी के दौरान यह तय किया गया कि टैंकरों और ट्रकों की पार्किंग के लिए ग्राम समाज की खाली भूमि या अन्य उपयुक्त स्थानों का चयन किया जाएगा। प्रशासन द्वारा इन स्थानों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया और जल्द ही संबंधित विभागों से पत्राचार कर स्थायी समाधान की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में रहे ये अधिकारी और प्रतिनिधि उपस्थित
गोष्ठी में एसीपी रजनीश कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति, गौरव देव (डीजीएम, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड), नरेश डोगरी (डीजीएम, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट),
विपिन आर्या (डीजीएम, एचपीसीएल डिपो) तथा नादरगंज औद्योगिक क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए।
एसीपी ने सभी प्रतिभागियों से समन्वय बनाकर जाम की समस्या का स्थायी समाधान निकालने की अपील की।
लखनऊ पुलिस की इस पहल से सरोजनीनगर और अमौसी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद है। प्रशासन और तेल कंपनियों के बीच यह समन्वय आम नागरिकों को जाम की समस्या से बड़ी राहत दिला सकता है।
