शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी के कृष्णानगर क्षेत्र के शहीदपथ मोड़ पर शुक्रवार को ट्रैफिक व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और सुगम बनाने के उद्देश्य से “सुगम सुरक्षा अभियान” की शुरुआत की गई। इस अभियान का नेतृत्व एसीपी ट्रैफिक राधा रमण सिंह ने किया, जबकि उनके साथ टीआई कृष्णानगर रविन्द्र कुमार सिंह सहित ट्रैफिक पुलिस टीम मौजूद रही।
अभियान के दौरान अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी।
वाहन चालकों को दी गई हिदायतें
अभियान के तहत ऑटो चालकों को क्यूआर कोड अनिवार्य रूप से लगाने, दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने तथा ट्रैफिक नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट या बिना जरूरी कागजात के वाहन चलाने वालों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई।
एसीपी राधा रमण सिंह बोले – “सुरक्षित सफर सभी की जिम्मेदारी”
अभियान के दौरान एसीपी राधा रमण सिंह ने कहा कि “सुरक्षित सफर सभी की जिम्मेदारी है। नियमों का पालन करके हम सड़क दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोक सकते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क हादसों में कमी लाना है।”
लोगों ने की पहल की सराहना
ट्रैफिक पुलिस टीम ने आम नागरिकों को पर्चे बाँटकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे अभियान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे।
