रायबरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 13, 17, 25 और 29 नवंबर को, डीएम हर्षिता माथुर ने दिए निर्देश

रायबरेली। रायबरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस माह चार चरणों में विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने संबंधित अधिकारियों को आयोजन की सभी तैयारियाँ समय से पूरी करने और कार्यक्रमों को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तिथियाँ एवं आयोजन स्थल इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं।

13 नवम्बर को मिनी स्टेडियम, सलोन, रायबरेली में

17 नवम्बर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), रायबरेली में

25 नवम्बर को पूरे झाम सिंह, जगतपुर, रायबरेली में

29 नवम्बर को गन्ना कांटा मैदान, सतांव, रायबरेली में

डीएम हर्षिता माथुर ने कहा कि यह योजना सामाजिक समानता और आर्थिक सहयोग की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी जोड़ों के विवाह आयोजन में पारदर्शिता, व्यवस्थापन और सुरक्षा की दृष्टि से विशेष ध्यान दिया जाए।

समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी को कार्यक्रमों के समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक आयोजन स्थल पर विवाह की समस्त व्यवस्थाएँ पंडाल, भोजन, स्टेज, साज-सज्जा, सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा आदि मानक के अनुरूप की जाएंगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की युवतियों के विवाह को सामाजिक गरिमा के साथ संपन्न कराना और विवाह पर होने वाले खर्च का बोझ कम करना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *