मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: रायबरेली में 318 जोड़ों के सात फेरे, मिला आशीर्वाद व उपहार

रायबरेली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत रायबरेली जनपद में एक भव्य विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 318 जोड़ों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लेकर जीवन की नई शुरुआत की। यह आयोजन विकास खंड सलोन के मिनी स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सलोन अशोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। इसके बाद वेदिक विधि-विधान के साथ पुरोहितों ने सभी जोड़ों का विवाह संपन्न कराया।

318 जोड़ों ने लिया भाग विकास खंडवार संख्या सलोन – 70 जोड़े, छतोह – 90 जोड़े, डीह – 134 जोड़े, नपं सलोन – 09 जोड़े, नपं नसीराबाद – 06 जोड़े व नपं परशदेपुर – 09 जोड़े सम्मिलत रहे।

विधायक सलोन एवं मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। समारोह में शामिल प्रत्येक जोड़े को वस्त्र, चांदी की पायल, बिछिया, डिनर सेट, ट्रॉली बैग सहित अन्य उपहार प्रदान किए गए।

विधायक ने कहा गरीब परिवारों के लिए बहुत मददगार योजना

विधायक सलोन अशोक कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान है। सरकार की मंशा है कि जिन परिवारों में आर्थिक तंगी के कारण विवाह में कठिनाई आती है, उन्हें सम्मानपूर्वक और धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह की सुविधा मिले।

मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता वाली योजना है और आज 318 जोड़ों का विवाह सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना जिला प्रशासन के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी सतीश प्रसाद मिश्रा, अधिकारीगण तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *