भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर लखनऊ में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा का भव्य आयोजन

1 से 15 नवंबर तक संगोष्ठी, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का चला कार्यक्रम

शकील अहमद

लखनऊ। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर राजधानी लखनऊ स्थित जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन द्वारा 1 नवंबर से 15 नवंबर तक जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा के तहत किया गया, जिसमें संस्थान की प्रशिक्षु महिलाओं, विद्यार्थियों और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रमों की श्रृंखला में संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गईं। साक्षरता निकेतन परिसर में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और जनजातीय संस्कृति को खूबसूरती से उकेरा। प्रतिभागियों में उत्साह देखने लायक था।

संस्थान के निदेशक सौरभ खरे ने बताया कि पखवाड़े के दौरान शहर के विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों के साथ ही खुजौली केंद्र पर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा देश की जनजातीय परंपरा, संस्कृति और आज़ादी की लड़ाई के अमर प्रहरी रहे हैं। उनकी 150वीं जयंती पूरे सम्मान के साथ मनाई जा रही है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम अधिकारी तपन साहू, सहायक कार्यक्रम अधिकारी शुभम मिश्रा, एकाउंटेंट आदित्य मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अलावा रिसोर्स पर्सन शिप्रा श्रीवास्तव, राजेश्वरी, प्रियंका त्रिपाठी, अनीता यादव और अंचला देवी भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहीं।

जनजातीय गौरव दिवस के इन कार्यक्रमों ने प्रतिभागियों को न केवल बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन से परिचित कराया, बल्कि जनजातीय समाज के योगदान और संस्कृति को भी उजागर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *