रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत चल रहे विशेष आयुष्मान कार्ड अभियान (25 नवंबर से 25 दिसंबर 2025) की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्रा एवं नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने अवगत कराया कि जनपद के निर्धारित 15,21,204 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 9,42,830 आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो कुल लक्ष्य का 61.98% है।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी ने संबंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि: • अभियान अवधि में शेष पात्र लाभार्थियों को 100% आयुष्मान कार्ड देकर पूरी संतृप्ति सुनिश्चित की जाए।
• जिन लाभार्थियों के डाटा मिसमैच, डुप्लीकेट, मृतक, विस्थापित संबंधी मुद्दे हैं, उनकी अलग से लाइन-लिस्टिंग तैयार की जाए।
• आशा, आंगनबाड़ी, सहायिका, BOCW तथा 70+ आयु वर्ग के सभी शेष लाभार्थियों को प्राथमिकता के साथ कार्ड उपलब्ध कराए जाएं।
• कम प्रगति वाले ब्लॉक अगले समीक्षा सत्र में सुधारित प्रदर्शन के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
बड़ी संख्या में अधिकारियों ने की सहभागिता
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता, अपर जिलाधिकारी सिद्धार्थ, सभी एसडीएम, बीडीओ, सीएचसी अधीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
आयुष्मान भारत के जिला क्रियान्वयन इकाई के आरओ (डॉ. सौरभ चौधरी), डीआईएसएम अनुराग तिवारी, डीजीएम निवेश श्रीवास्तव व NRLM के समन्वयक ने भी अभियान की टेक्निकल एवं समन्वय प्रगति साझा की।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि आयुष्मान कार्ड गरीब परिवारों के लिए जीवनरक्षक सुविधा है, इसलिए लक्ष्य पूर्णता में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


















