सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। आदर्श नगर पंचायत बृजमनगंज कार्यालय परिसर में बुधवार को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल एवं समस्त सभासदों द्वारा नगर के 16 वार्डों के सैकड़ों पात्र गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित कर सर्दी से राहत प्रदान की गई।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जायसवाल ने कहा कि वे अध्यक्ष बनने से पूर्व भी प्रत्येक वर्ष शीत ऋतु में गरीब, असहाय और मजबूर लोगों की सहायता के लिए कंबल वितरण करते आ रहे हैं और यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि नगर में जहां भी कोई गरीब व्यक्ति सर्दी से परेशान दिखे, उसकी सूचना नगर पंचायत को दें ताकि उसे भी तत्काल कंबल उपलब्ध कराया जा सके।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी सुरभि मिश्रा सहित सभासद जेपी गौड़, मनोज जायसवाल, झीनक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, प्रद्युम्न सिंह, काजू कनौजिया, सनी यादव, रवि यादव, जितेंद्र कुमार, दिलीप गुप्ता, शिव प्रसाद चौरसिया, अनूप चौरसिया सहित नगर पंचायत कर्मचारी रमेश कुमार, राहुल यादव, दीपक विश्वकर्मा, कासिम, राजकुमार, सुरेंद्र सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।


















