नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ‘Mobile Master Mind’ नामक चैनल की एक रील के माध्यम से यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार सभी स्कूली विद्यार्थियों को फ्री इलेक्ट्रिक साइकिल दे रही है। इस दावे को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
इस मामले में PIB Fact Check ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है। पीआईबी फैक्ट चेक के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा स्कूली छात्रों को फ्री इलेक्ट्रिक साइकिल देने से संबंधित किसी भी योजना की न तो घोषणा की गई है और न ही ऐसी कोई अधिसूचना जारी हुई है।
पीआईबी फैक्ट चेक ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह देते हुए कहा है कि इस प्रकार के लुभावने और भ्रामक दावों के झांसे में न आएं और ऐसे वीडियो या पोस्ट को आगे साझा न करें।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि केंद्र सरकार की सभी लोक-कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रामाणिक जानकारी केवल आधिकारिक पोर्टल myscheme.gov.in पर ही उपलब्ध होती है। किसी भी नई योजना की जानकारी के लिए नागरिकों को केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करना चाहिए।

















