सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज, महराजगंज। बृजमनगंज–नौगढ़, बृजमनगंज–फरेंदा और कोलोहिया मार्ग पर इन दिनों ओवरलोड वाहनों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है। निजी वाहन चालकों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि यातायात नियमों को ताक पर रखकर सड़कों पर वाहन दौड़ाए जा रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार श्री प्लस वन में पास ऑटो में 12 से 13 सवारियों को ठूंसकर ले जाया जा रहा है। कई बार यात्रियों को वाहन के पीछे बैठाकर सफर कराया जाता है, जो सीधे तौर पर उनकी जान को खतरे में डालने जैसा है। मजबूरी में सफर कर रहे यात्रियों के लिए यह एक खतरनाक यात्रा साबित हो रही है।
यात्रियों का कहना है कि किराया देने के बावजूद उन्हें सुरक्षित यात्रा की गारंटी नहीं मिल पा रही है। ओवरलोड वाहनों के तेज और लापरवाह संचालन से राहगीर भी परेशान हैं। अधिक मुनाफा कमाने के लालच में वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह स्थिति पुलिस और एआरटीओ विभाग की जानकारी में होने के बावजूद लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद प्रभावी कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है। ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से मार्गों पर गुजर रहे हैं।
इस संबंध में बसंत सिंह क्षेत्राधिकारी फरेंदा ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अवहेलना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी अभियान जारी रहेगा।


















