शकील अहमद
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी की एक बड़ी घटना का मात्र आठ घंटे में सफल अनावरण कर दिया। पुलिस टीम ने घटना में शामिल एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जबकि एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया लाइसेंसी रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विशाल कुमार पटेल पुत्र जटा राउत निवासी ग्राम परशुरामपुर थाना अमनौर जिला सारन (बिहार), हाल पता हैंडिल रोड, गौरी नहर पुलिया के पास, थाना सरोजनीनगर, लखनऊ, उम्र करीब 19 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त और बाल अपचारी को नटकुर अंडरपास से चंद्रावल जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर संरक्षण में लिया गया।
बताया गया कि थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम मुल्लाहीखेड़ा निवासी बाबूलाल लोधी की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा नकद रुपये और एक लाइसेंसी 32 बोर रिवाल्वर चोरी कर ली गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और घटना के खुलासे के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस टीमों ने लगभग सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, मैनुअल जांच और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें आठ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से एक फैक्ट्री मेड लाइसेंसी रिवाल्वर (32 बोर), पांच जिंदा कारतूस, एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन (मोटोरोला कंपनी) और नकदी बरामद की है।
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। थाना बिजनौर पुलिस की इस त्वरित और सटीक कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।


















