सौरभ जायसवाल
महराजगंज। लेहड़ा में आयोजित दो दिवसीय यादव राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रविवार देर शाम हुआ। फाइनल मुकाबले में गोंडा की टीम ने डीडीयू गोरखपुर को पराजित कर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता टीम गोंडा को चैंपियन कप और उपविजेता टीम डीडीयू गोरखपुर को उपचैंपियन कप प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर बजरंग बहादुर सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में शामिल सभी 18 टीमों के खिलाड़ियों ने पूरे समर्पण और खेल भावना के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने विजेता टीम गोंडा को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने एकजुटता और अनुशासन के साथ खेलते हुए जीत हासिल की।
पूर्व विधायक ने अन्य टीमों के खिलाड़ियों की भी सराहना की और कहा कि भले ही वे खिताब नहीं जीत सके, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को पूरे टूर्नामेंट के दौरान जोड़े रखा और खेल को रोमांचक बनाए रखा।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, धर्मदेव यादव, उमेश यादव, मोनू खान, संतोष यादव, गोलू यादव, संदीप यादव, चंदन, मंटू और दुबौलिया प्रधान पंकज यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


















