आर. स्टीफन स्टेट हेड, छत्तीसगढ़
चिरमिरी (एमसीबी), छत्तीसगढ़। एमसीबी जिले के चिरमिरी स्थित के डीएवी पब्लिक स्कूल, गोदरी पारा में वार्षिक विज्ञान मेले का भव्य आयोजन किया गया। इस विज्ञान मेले में विद्यालय के 350 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने नवाचार, वैज्ञानिक मॉडल और रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम को देखने के लिए अन्य विद्यालयों के छात्र, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए विज्ञान आधारित मॉडलों और प्रयोगों को दर्शकों ने रुचि के साथ देखा और सराहा।
इस अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल चिरमिरी के प्रधानाचार्य एस.के. पांडे एवं विद्यालय के शिक्षकों ने मीडिया को आयोजन की जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञान मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और प्रयोगात्मक ज्ञान को बढ़ावा देना है। विद्यार्थियों ने स्वयं मीडिया के प्रश्नों के उत्तर देते हुए यह बताया कि उन्हें अपने मॉडल बनाने की प्रेरणा कहाँ से मिली और इसके पीछे उनका उद्देश्य क्या था।
कार्यक्रम में बाहर से आए प्रशिक्षकों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यह डिजिटल युग है और देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बच्चों को प्रारंभ से ही विज्ञान और तकनीक से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है, जिससे भविष्य में देश भी आत्मनिर्भर और सशक्त बन सके।


















