बृजमनगंज, महराजगंज। स्थानीय देवगढ़वा स्थित प्राचीन मंदिर परिसर में मंगलवार देर रात भक्तिमय माहौल के बीच शनिदेव की भव्य मूर्ति स्थापित की गई। इस अवसर पर सुल्तानपुर से आए प्रसिद्ध कलाकार दीपक सावरा और उनकी टीम ने संगीतमय झांकी प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया।
पूरी रात चले इस कार्यक्रम में कलाकारों ने धार्मिक प्रसंगों पर आधारित आकर्षक झांकियों का मंचन किया। उनके प्रस्तुति कौशल और भावपूर्ण अभिनय ने दर्शकों में अद्भुत श्रद्धा और उत्साह भर दिया।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी। बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने पूरे उत्साह से कार्यक्रम का आनंद लिया। पूरा क्षेत्र जयकारों और भक्ति गीतों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश्वर गुप्ता, शीतलाल गुप्ता, सिद्धेश्वर चौरसिया, सोनू गुप्ता, मिथलेश चौहान, बसंत गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति दर्ज रही।


















