रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज मैदान में आयोजित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तक मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न प्रकाशकों के स्टॉलों का भ्रमण किया और वहां मौजूद छात्रों एवं पुस्तक प्रेमियों से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि “पुस्तक पठन ज्ञान वृद्धि का सर्वोत्तम साधन है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे अधिक से अधिक पुस्तकों का अध्ययन करें ताकि उनका बौद्धिक और नैतिक विकास हो सके।”
स्वच्छता और सुरक्षा पर दिए निर्देश
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले परिसर में स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
छात्रों ने दिखाया उत्साह
पुस्तक मेले में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने अपनी रुचि की पुस्तकें खरीदीं और लेखकों से परिचर्चा की।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, शिक्षण संस्थानों के शिक्षकगण और बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमी मौजूद रहे।


















