सौरभ जायसवाल
महराजगंज। बृजमनगंज विकास खंड कार्यालय में शनिवार को विकास कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) कृष्णकांत शुक्ला की अध्यक्षता में पंचायत सहायक विकास अधिकारी गुलाब पाठक, एपीओ अविनाश कुमार शुक्ला तथा विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने सहभागिता की।
बैठक के दौरान बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायतों में संचालित विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने सचिवों से उनके-अपने क्षेत्रों में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
खंड विकास अधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री और एसआईआर (SIR) से संबंधित कार्यों में तेजी लाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही शौचालय एवं आवास योजना के लाभार्थियों का तत्काल सर्वेक्षण कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सचिव अनूप शुक्ला, परविंदर पाल, देवव्रत सिंह, हेमंत, अशोक यादव, सर्वजीत गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


















