रायबरेली में मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत ‘अनंता प्रेरक महिलाओं व बालिकाओं की पहचान कार्यक्रम’ सम्पन्न

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में जनपद रायबरेली में चलाए जा रहे “मिशन शक्ति फेज 5.0” अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा वन स्टॉप सेंटर में “अनंता प्रेरक महिलाओं व बालिकाओं की पहचान कार्यक्रम” का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सदर विधायक अदिति सिंह रहीं।

कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं को महिला सुरक्षा एवं सहायता से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों  1098, 181, 1930, 102, 108, 1076, 112, 1090, 101 के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉन्सरशिप योजना और वन स्टॉप सेंटर की सेवाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अनुपम शैर्या, बाल कल्याण समिति की पूनम सिंह, मिलिंद द्विवेदी, राजेश्वरी सिंह, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य मीनू श्रीवास्तव, हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वूमेन की जिला मिशन समन्वयक शेफाली सिंह, जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी, सुषमा कश्यप, तथा वन स्टॉप सेंटर मैनेजर आस्था ज्योति सहित श्रद्धा सिंह, अर्चना, ज्ञाना यादव, साधना श्रीवास्तव, दीप्ति मिश्रा, राकेश मिश्रा, आकाश सोनकर, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमलता और नीलम आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बालिकाओं की भूमिका को सशक्त बनाना, सुरक्षा और समानता के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना तथा प्रेरक उदाहरणों को सामने लाना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *