रायबरेली। विश्व बाल दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति 5.0 एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन द्वारा एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन इंदिरा उद्यान, रायबरेली में किया गया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह ने बच्चों को बताया कि विश्व बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई का अधिकार, खेलने का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार, अपनी बात रखने का अधिकार और स्वास्थ्य का अधिकार विस्तार से समझाया।
कार्यक्रम में जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा तिवारी ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन,दत्तक ग्रहण इकाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इसके साथ ही उन्होंने सभी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1090 (महिला पावर), 181 (महिला हेल्पलाइन), 112 (पुलिस), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 108 व 102 (एम्बुलेंस सेवा) के उपयोग और महत्व के बारे में बच्चों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में बच्चों में सूचना-पत्र (पंपलेट) का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मेनका सिंह, सीमा, शिक्षक-शिक्षिकाएँ सहित अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
