रायबरेली। गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के भीतरगांव में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। हादसा उस समय हुआ जब मटरू और नरेश किसी कार्य से बाइक से खीरों की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे भीतरगांव के पास पहुँचे, सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक कई फीट दूर जाकर गिर पड़े और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सीएचसी खीरों पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों की हालत को नाजुक बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गुरुबक्शगंज पुलिस ने वाहन और चालक की तलाश शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन नियंत्रण के ठोस कदम अभी तक नहीं उठाए गए हैं। इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियंत्रण पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
