रायबरेली। किसान दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी कर देशभर के किसानों को बड़ा लाभ प्रदान किया। इस दौरान रायबरेली जनपद के 4,13,950 किसानों के खाते में कुल ₹82.79 करोड़ की राशि सीधे ट्रांसफर की गई।
तमिलनाडु के कोयंबटूर से आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी विकास खंड मुख्यालयों पर किसानों की उपस्थिति में कराया गया।
दरियापुर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित
रायबरेली का मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, दरियापुर में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन देखा और योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कृषि विभाग ने दी योजनाओं की जानकारी
कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने पीएम किसान सम्मान निधि, सोलर फोटोवोल्टिक सिंचाई पंप, कृषि यंत्रीकरण, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी किसानों से संवाद कर योजनाओं के लाभ और पात्रता के बारे में मार्गदर्शन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याएँ अधिकारियों के सामने रखीं, जिनके समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश मौके पर ही दिए गए।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र दरियापुर के अध्यक्ष डॉ. के.के. सिंह, डॉ. आर. कनौजिया, डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, डॉ. दीपक मिश्रा (कृषि वैज्ञानिक), अखिलेश पांडे (जिला कृषि अधिकारी), जगदीश प्रसाद यादव (भूमि संरक्षण अधिकारी) सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।


















