- पंचायत चुनाव 2026 की तैयारी: राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी सूची
रायबरेली। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2026 की तैयारियों के तहत ग्राम पंचायतों की अनन्तिम मतदाता सूची–2025 एवं विलोपित मतदाता सूची–2025 अब ऑनलाइन उपलब्ध करा दी गई है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) सिद्धार्थ ने दी।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sec.up.nic.in पर Election Link के अंतर्गत Download Panchayat Voter List सब-लिंक के माध्यम से पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण–2025 के अंतर्गत सभी जनपदों की सभी ग्राम पंचायतों की सूचियां अपलोड कर दी गई हैं।
कैसे करें अवलोकन
कोई भी व्यक्ति आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपनी ग्राम पंचायत की अनन्तिम मतदाता सूची–2025 तथा
विलोपित मतदाता सूची–2025 को डाउनलोड कर अवलोकन कर सकता है। अपर जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते सूची का निरीक्षण कर लें, ताकि यदि नाम, पता या अन्य विवरण में कोई त्रुटि हो, तो निर्धारित अवधि में दावे एवं आपत्तियां दर्ज कराई जा सकें। यह पहल मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पंचायत चुनाव प्रक्रिया में जनभागीदारी बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


















