नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री ने भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने में लगे भारत निर्वाचन आयोग और उससे जुड़े सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि मतदाता होना केवल एक संवैधानिक अधिकार नहीं, बल्कि एक महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है, जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक भारत के भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकता है।
मतदाता भागीदारी के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में निरंतर सक्रिय भागीदारी करने और लोकतंत्र की भावना का सम्मान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके विकसित भारत की आधारशिला को और मजबूत किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने मतदाता बनने को एक उत्सव के रूप में देखने पर जोर देते हुए पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता बताई। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उन्होंने मेरा भारत स्वयंसेवकों को पत्र लिखकर आग्रह किया कि जब भी उनके आसपास कोई, विशेषकर युवा, पहली बार मतदाता के रूप में पंजीकृत हो, तो इसे सामूहिक खुशी और उत्सव के रूप में मनाया जाए।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा संदेशों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मतदाता होना प्रत्येक नागरिक को देश के भविष्य को आकार देने का अवसर देता है और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में भागीदारी से लोकतंत्र और अधिक सशक्त होता है।
मतदाता बनना उत्सव मनाने का एक गौरवशाली अवसर है!
आज #NationalVotersDay पर मैंने MY-Bharat के वॉलंटियर्स को एक पत्र लिखा है। इसमें मैंने उनसे आग्रह किया है कि जब हमारे आसपास का कोई युवा साथी पहली बार मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हो, तो हमें उस खुशी के मौके को मिलकर सेलिब्रेट करना… pic.twitter.com/N5ZPt5EZZO
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2026


















