सौरभ जायसवाल
बृजमनगंज (महराजगंज)। बृजमनगंज विकास खंड की ग्राम सभा मटिहानवा टोला आहिरावल पश्चिम में चल रहे सड़क मरम्मत कार्य में मानकों की अनदेखी और घटिया सामग्री के प्रयोग के आरोप सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित रूप से बिना डामर डाले केवल गिट्टी बिछाई गई सड़क दिखाई दे रही है। वीडियो में एक ग्रामीण सड़क से हाथों से गिट्टी उठाते हुए नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से मरम्मत कार्य में मानकविहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण के समय से ही यह मार्ग जगह-जगह से उखड़ गया था, जिसके बाद शासन स्तर से प्रस्ताव बनाकर मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई थी।
आरोप है कि वर्तमान मरम्मत कार्य के दौरान बिना रोलर के तारकोल और गिट्टी डालकर पैचिंग का कार्य आनन-फानन में कराया जा रहा है। प्रधान प्रतिनिधि जायसवाल एवं ग्रामीणों द्वारा विरोध दर्ज कराने के बावजूद ठेकेदार ने कार्य जारी रखा। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद लोक निर्माण विभाग (PWD) के अभियंता मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे।
स्थानीय लोगों में इसको लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी यही सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है और कुछ ही महीनों में क्षतिग्रस्त हो गई थी। अब मरम्मत कार्य में भी गुणवत्ता की अनदेखी होने से सड़क के जल्द ही फिर खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
ग्रामीणों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मानकविहीन कार्य की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक संबंधित विभाग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


















